Slider Image

Ads Area

ADCA कोर्स

 

Advance Diploma In Computer Applications (ADCA)



  • ADCA course की सबसे अच्छी बात यह है की, इसे कोई भी छात्र कर सकता है चाहे वह 10th क्लास पास कर चूका हो या स्नातक की पढ़ाई कर चूका हो। 
  • आज के समय में हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है, ऐसे में जिनको कंप्यूटर के बारे में कोई ज्ञान नहीं है उन्हें यह कोर्स जरूर करना चाहिए

     एडीसीए कोर्स क्यों करे ?

आप सभी अच्छे से जानते है कि आज के समय में लगभग सारे काम ऑनलाइन तरिके से किये जाते है और ज्यादातर कामो को करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में आपका कंप्यूटर के बारे में थोड़ा जानकारी होना जरुरी हो जाता है। आप ADCA और DCA  कोर्स को करके कंप्यूटर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

ADCA कोर्स कैसे करे :-

  • ADCA कोर्स आप आकाश आईटी कॉलेज के  किसी भी  कंप्यूटर सेंटर में कर सकते है। 
  •  इस कोर्स को करने के लिए किसी भी तरह के प्रवेश परीक्षा को देने की जरूरत नहीं पड़ती। 
  • आप सीधे ही आकाश आईटी कॉलेज  के कंप्यूटर सेंटर में जाकर इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
  •  कोर्स समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। 


एडीसीए कोर्स की योग्यता 

  • ADCA कोर्स को करने के लिए आप हाई स्कूल पास करने के बाद इस कोर्स को आसानी से कर सकते है। 

एडीसीए कोर्स का सिलेबस

First Semester 
  • Computer Concept & Fundamentals with Introduction to Internet & Email

  • Operating System

  • MS-Office (MS-Word, MS- Excel, MS-Power Point, MS-Access)

  • HTML & Front Page

  • Lab-I 

Second Semester
  • C Language

  • Programming in C++

  • Java

  • Lab-II 

अवधि / DURATION - 1 YEAR

योग्यता / ELIGIBILITY - 10th/ 12th

ADCA  कोर्स की फीस 

इस कोर्स को करने के लिए आपको दूसरे प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर में 16000 से 20000 फीस देना पड़ता है

 लेकिन आकाश आईटी कॉलेज  के कंप्यूटर सेंटर में आपको  सिर्फ 12500 / ही देने होंगे 

ADCA कोर्स के बाद करियर

  • ADCA कोर्स करने के बाद आप अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते है
  •  यदि आप पहले से कोई नौकरी कर रहे है तो प्रमोशन भी मिल सकती है।
  •  इस कोर्स के बाद छात्रों को सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलता है।  

इस कोर्स के बाद मिलने वाले जॉब -
  • Data Entry Operator
  • computer operator
  • Web Developer
  • Accountant
  • Graphic Designer
  • Office Executive 
इसके अलावा भी आपको कई सारे काम करने का अवसर मिलेगा और सैलरी भी अच्छी मिलेगी जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा उसके हिसाब से सैलरी भी बढ़ेगी। 



















Tags

होनहार विद्यार्थी