Slider Image

Ads Area

टॉप कंप्यूटर कोर्से l क्यों करें कंप्यूटर कोर्से ?

 आज का युग कम्प्यूटर का युग है और यदि यह कहा जाए कि कम्प्यूटर के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है तो यह कहना अनुचित नहीं होगा। टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज हर काम कंप्यूटर के जरिए होता है। डिजिटल इंडिया का दौर होने से कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का प्रयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर कोर्स, 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स की सूची हैं, जो आपको बेहतर करियर चुनने में मदद करेगा।


कंप्यूटर कोर्सेज किन्हें कहते हैं?

ऐसे कोर्सेज जिनकी सहायता से आप कंप्यूटर की नॉलेज प्राप्त कर पाते हैं, साथ ही आपको तकनीक के इस दौर में कंप्यूटर ज्ञान के बल पर बेहतर करियर की संभावनाएं जुटाने में मदद मिलती हैं। Computer Course in Hindi के माध्यम से आप इन कोर्सेज के बारे में जान सकते हैं।


क्यों करें कंप्यूटर कोर्सेज?

तकनीक का यह दौर आधुनिकता के युग में प्रवेश करने का है, साथ ही तकनीक के सही प्रयोग से जीवन को सुखद बनाने का है। Akash IT College से आप जान पाएंगे कि इस क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं, जिनके बाद आप अपने ज्ञान की ग्रोथ के साथ-साथ आर्थिक तौर पर भी खुद को सक्षम बना सकते हैं। कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में जानने के बाद आप एक बेहतर स्ट्रेटजी बनाने में सक्षम बन पाते हैं।






टॉप कंप्यूटर कोर्सेज

कंप्यूटर के टॉप कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है, जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं:

  • बेसिक कम्प्यूटर कोर्स (Introduction to Computers )
  • एक्सेल का बेसिक कोर्स – Microsoft Excel Basic & Advanced 
  • एम एस वर्ड का बेसिक कोर्स – Microsoft Word Basic & Advanced 
  • डीटीपी कोर्स (DTP Course) – Desk Top Publishing Course 
  • साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स(Cyber security and Ethical Hacking)
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स – Programming Languages Courses
  • वेब डिजाइनिंग कोर्स  – Web Designing Courses
  • एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स ANIMATION & MULTIMEDIA Courses
  • कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (Data entry operator Course)
  • कम्प्यूटरीकृत लेखा कोर्स (COMPUTERIZED ACCOUNTING)
  • कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और ड्राइंग कोर्स (CADD (COMPUTER AIDED DESIGN AND DRAWING Course )
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital marketing Course)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोर्स – Search engine optimization Course


12वीं कॉमर्स के बाद कंप्यूटर कोर्स

आईटी क्षेत्र वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक मांग वाले उद्योगों में से एक है। समकालीन दुनिया में कंप्यूटर की आवश्यकता ने दुनिया भर में कई कंप्यूटर-आधारित पाठ्यक्रमों को जन्म दिया है जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है। एक कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र को कंप्यूटर सीखने पर केंद्रित पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। चूंकि हर क्षेत्र अब डिजीटल हो गया है, ऐसे पेशेवर जिनके पास कंप्यूटर और उनके अनुप्रयोगों दोनों का आवश्यक ज्ञान है आईटी कंपनियों और अन्य क्षेत्रों में उनकी मांग अधिक है।





Tags

होनहार विद्यार्थी